नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Asia Cup Super 4: भारत और पाकिस्तान के बीच अब सुपर-4 में होगी बड़ी टक्कर, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

Asia Cup Super 4: टीम इंडिया ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली। इसके साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर एक खुशखबरी है। भारत और...
08:27 AM Sep 05, 2023 IST | surya soni

Asia Cup Super 4: टीम इंडिया ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली। इसके साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर एक खुशखबरी है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब सुपर 4 (Asia Cup Super 4) में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने अग्निपरीक्षा रहेगी। इस बार भारतीय फैंस को रोहित और कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। चलिए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में होने वाले मुकाबले से जुड़ी ये ख़ास बातें...

अब सुपर-4 में होगी बड़ी टक्कर:

बता दें इस बार एशिया कप में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया है। इनको दो ग्रुप (तीन-तीन) में बांटा गया है। जहां ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान और नेपाल की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीम शामिल है। अब ग्रुप ए से नेपाल के बाहर होने से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 की बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ईशान-हार्दिक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को दिखाए दिन में तारे, तोड़ा 19 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

कुछ इस प्रकार है पॉइंट टेबल:

नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के पॉइंट्स टेबल में 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा था। वहीं नेपाल की टीम अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सुपर-4 में अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
India Pak rivalryIndia Vs PakistanIndia vs Pakistan againIndia vs Pakistan in Asia CupIndia vs Pakistan in Asia Cup Super FourIndia vs Pakistan in Super FourIndia vs Pakistan latest newsIndia vs Pakistan on september 10

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article