नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Apple iPhone 15: मार्केट में आया नया आईफोन, शानदार फीर्चस से लैस है ये सीरीज, यहां से खरीदने पर दामों में मिल रही बंपर छूट...

Apple iPhone 15: एपल की न्यूली लॉन्च्ड आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15) को लेकर यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। एपल ने यूजर्स के लिए Apple iPhone 15 को 12 सितंबर को लॉन्च किया था और आज यानी...
04:29 PM Sep 22, 2023 IST | Ekantar Gupta
Apple iPhone 15 series launched by Apple here are features and price on deals

Apple iPhone 15: एपल की न्यूली लॉन्च्ड आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15) को लेकर यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। एपल ने यूजर्स के लिए Apple iPhone 15 को 12 सितंबर को लॉन्च किया था और आज यानी 22 सितंबर को फोन की पहली सेल हो रही है। पिछले काफी समय से यूजर्स इस दिन का इंतजार कर रहे थे।

कहां से कर सकते हैं Apple iPhone 15 की खरीदारी

iPhone 15 Series की ऑनलाइन खरीदारी एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। हालांकि, खरीदारी के लिए यह फोन सभी मेन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। नए आईफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा, रिलायंस जैसे स्टोर से भी की जा सकती है।

यहां मिलेगी iPhone 15 पर डिस्कांउट डील

दरअसल एपल ने iPhone 15 Series में चार आईफोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल पेश किए हैं।  iPhone 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है। हालांकि अच्छी बात ये है कि पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से Apple iPhone 15 को 71,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी HDFC Bank Card से करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफ मिल रहा है। अमेजन से खरीदारी करते हैं तो iPhone 15 पर 37,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट पा सकते हैं।

फोन में शामिल है ये खूबियां

यह भी पढ़ें - India Canada Row : भारत से रिश्ते बिगाड़ने के बाद कनाडा को हो सकता है भारी नुकसान, जानें कितना पड़ेगा असर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

 

Tags :
Amazon dealApple iPhone 15Ekantar GuptaFlipkart Sale for iphone 15iphone 13iphone 14 priceiphone 15iphone 15 coloursiphone 15 dealiphone 15 featuresiphone 15 imageiphone 15 ka priceiphone 15 modelsiphone 15 priceiphone 15 price on deals

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article