नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाईम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने, जानिए पूरा माजरा...

Timed out in cricket: विश्वकप में मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज़ टाईम आउट नहीं (Timed out in cricket) हुआ था।...
04:38 PM Nov 06, 2023 IST | surya soni

Timed out in cricket: विश्वकप में मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज़ टाईम आउट नहीं (Timed out in cricket) हुआ था। लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। हालांकि सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की काफी आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस इसको खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं।

बिना गेंद खेले लौटे पवेलियन:

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैरान कर देने वाले तरीके से पवेलियन लौटे। बता दें श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज पर आए। एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान ने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी।

क्या कहता हैं टाइम आउट का नियम:

बता दें क्रिकेट इतिहास में एंजेलो मैथ्यूज से पहले कोई भी खिलाड़ी टाइम आउट नहीं हुआ। ऐसे में इस नियम के बारे में ज्यादा क्रिकेट फैंस को इसकी जानकारी भी नहीं हैं। हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट के नियम 40.1.1 के अनुसार एक बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज़ को मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। अगर ऐसा नहीं होता हैं गेंदबाज़ी टीम अंपायर से अपील कर सकती है।

एंजेलो मैथ्यूज गुस्से में लौटे पवेलियन:

बता दें इस घटना के बाद क्रिकेट जगत पूरी तरह हैरान रह गया। इस तरह आउट देने के कारण एंजेलो मैथ्यूज गुस्से में वापस पवेलियन लौटे। उन्होंने अंपायर और शाकिब हसन को अपना हेलमेट भी दिखाया था। लेकिन दोनों ने ही एंजेलो मैथ्यूज की बात को दरकिनार कर दिया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इसे खेल भावना के विपरीत मान रहे हैं।

Tags :
Angelo MathewsAngelo Mathews Controversial OutAngelo Mathews Timed Outban vs slBAN vs SL World Cup MatchBangladesh vs Sri LankaCricket RuleCricket Timed Out RuleCricket World Cup 2023Timed Outवर्ल्डकप 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article