धमाकों से थर्राया पाकिस्तान: लाहौर के बाद कराची में भी गूंजा धमाका, मिसाइल अटैक की अटकलें तेज
पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त भय और दहशत के माहौल से गुजर रहा है। जहां एक ओर भारत की "ऑपरेशन सिंदूर" कार्रवाई ने आतंक के ठिकानों को हिला दिया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के शहरों में हो रहे रहस्यमय धमाके नए सवाल खड़े कर रहे हैं। गुरुवार को कराची में एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। दिलचस्प बात यह है कि कराची में ये धमाका लाहौर में हुए तीन लगातार धमाकों के कुछ ही घंटे बाद हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स में इसे मिसाइल अटैक करार दिया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कराची में गूंजा धमाका, सायरनों की आवाज़ से दहशत
धमाके की गूंज से कराची में अफरातफरी मच गई। शहर के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, नागरिकों को उस क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है और चारों ओर डर का माहौल फैला हुआ है। हालांकि पाकिस्तान की सरकार या सेना की ओर से अब तक इस धमाके को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके
इससे पहले गुरुवार सुबह लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए थे। वहां भी हालात बेकाबू होते दिखे और स्थानीय प्रशासन ने कई इलाकों को सील कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरें और वीडियो यह बताने के लिए काफी हैं कि पाकिस्तान अब अंदरूनी और बाहरी दबाव के बीच जूझ रहा है।
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान की खामोशी
7 मई को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के अड्डों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की थी। खास तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित ठिकानों और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके अड्डे को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने इसे 'युद्ध जैसी कार्रवाई' कहा जरूर, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब देने की स्थिति में नजर नहीं आया। भारतीय सेना की सख्त निगरानी और तैयारियों के बीच पाकिस्तान की तरफ से कोई सीधी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। उल्टा, अब खुद पाकिस्तान के भीतर धमाकों की घटनाएं उसे कटघरे में खड़ा कर रही हैं।
क्या यह पाकिस्तान के आतंरिक संकट की शुरुआत है?
विशेषज्ञ मानते हैं कि इन रहस्यमयी धमाकों के पीछे आतंरिक अस्थिरता या फिर किसी बड़ी साजिश का हाथ हो सकता है। भारत की कड़ी रणनीति और सैन्य कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान के कई शहर सुरक्षा के लिहाज से रेड अलर्ट पर हैं। अगर यह घटनाएं वाकई किसी जवाबी हमले का संकेत हैं, तो आने वाले दिन भारत-पाक रिश्तों में और भी तनाव ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?
.