ACB के सामने पेश हुए मनीष सिसोदिया, कथित क्लासरूम घोटाले में हुई लंबी पूछताछ

Amit
By Amit
Published on: 20 Jun 2025 6:11 PM IST
ACB के सामने पेश हुए मनीष सिसोदिया, कथित क्लासरूम घोटाले में हुई लंबी पूछताछ
X
Delhi Classroom Scam: दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेताओं की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (Delhi Classroom Scam Manish Sisodia) कथित दिल्ली क्लासरूम घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के समक्ष पेश हुए। इस मामले में ACB ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भी पूछताछ के लिए आने को कहा है। ACB ने आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं को समन जारी कर पूछताछ के लिए आने के कहा था।
कथित क्लासरूम घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ
संयुक्त सीपी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB), दिल्ली सरकार ने कहा, "आज, शुक्रवार 20 जून, 2025 को सुबह 11:00 बजे, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia) भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के समक्ष पेश हुए। यह मामला अनियमितताओं और दिल्ली सरकार के स्कूलों में अत्यधिक बढ़ी हुई लागत पर कक्षा और स्कूल भवनों के निर्माण से जुड़े बड़े पैमाने पर घोटाले से संबंधित है।"
मामले में अभी जांच जारी
संयुक्त सीपी एसीबी ने कहा कि, सिसोदिया से एक स्वतंत्र 'पंच' गवाह की उपस्थिति में पूछताछ (Delhi Classroom Scam Case) की गई, और मामले से संबंधित विभिन्न तथ्यों और परिस्थितियों के बारे में उनके जवाब दर्ज किए गए। आज की पूछताछ पूरी होने के बाद, आप नेता मनीष सिसोदिया दोपहर 2:30 बजे ACB कार्यालय से चले गए। मामले में आगे की जांच चल रही है।
2000 करोड़ रुपए हैं कथित क्लासरूम घोटाला बता दें कि, कथित क्लासरूम घोटाला करीब 2000 करोड़ रुपए का है, जो 12,748 क्लासरूम और इमारतों के निर्माण में सामने आया है। ACB की जांच में सामने आया है कि क्लास रूम को Semi-Permanent Structure (SPS) रूप में बनाया गया, जिसकी उम्र 30 साल होती है, लेकिन इसकी लागत RCC (Pucca) क्लासरूम के बराबर निकली, जिसकी उम्र 75 साल होती है। परियोजना का ठेका 34 ठेकेदारों को दिया गया था, जिनमें से अधिकांश का संबंध आम आदमी पार्टी से बताया गया है।
आम आदमी पार्टी का BJP पर गंभीर आरोप
ACB के समक्ष मनीष सिसोदिया के पेश होने पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। AAP नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि 10 साल से BJP की केंद्र सरकार ने एजेंसियां के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस फर्जी केस लगाए। 200 से ज्यादा केस 10 साल में उन्होंने लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के एक भी नेता से एक रुपए का भी भ्रष्टाचार का पैसा अब तक नहीं मिला। आतिशी ने कहा, "BJP ने ध्यान भटकाने के लिए फर्जी केस शुरू किया। कोई घोटाले का प्रमाण नहीं है। अगर 2000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है तो पैसे कहां हैं। BJP सरकारी स्कूलों को ठप करना चाहती है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्मार्ट क्लास रूम बनाए हैं। BJP क्या चाहती है कि गरीबों के लिए कोई स्कूल ना बनाएं। प्राइवेट स्कूलों से बीजेपी की साठ गांठ हैं।"
ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हजारों करोड़ की सौगात, बोले- पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 7 बार आया धमकी भरा फोन
Amit

Amit

Next Story