बाबर आजम ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, कोहली-सचिन को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के फैसलाबाद में लोकल टूर्नामेंट 'चैंपियंस वनडे कप 2024' खेला जा रहा है।
स्टैलियंस टीम की तरफ से खेलते हुए बाबर ने 104 रन बनाएं, जिसमें 7 चौक और तीन छक्के शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
बाबर ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को पछाड़ते हुए 180 पारियों में अपना 30वां लिस्ट ए शतक जड़ा है।
इससे पहले विराट कोहली ने 199 पारियों में 30वां लिस्ट ए शतक लगाया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 30 शतक बाबर आजम और विराट कोहली के बाद हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।
बाबर की शानदार पारी ने डॉल्फिंस को 174 रनों से हरा दिया।