भारत के इस राज्य में है दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी

जोधपुर, राजस्थान के घंटाघर में विश्व का सबसे पुराना घड़ी स्थित है।

यह घड़ी 19वीं सदी के अंत की है और इसे 1889 में निर्मित किया गया था।

 जोधपुर के ऐतिहासिक हिस्से में स्थित घंटाघर है

उस जमाने में इसे लगाने पर 3 लाख रुपए खर्च हुए थे.

घड़ी का रखरखाव एक ही परिवार करता आ रहा है.

दुनियाभर में ऐसी घड़ियां कुछ ही शहरों में बची हैं जो समय बताने के साथ टन-टन की आवाज भी कर रही हैं।

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में 48 टूरिस्ट साइट्स बंद, पर्यटन पर मंडराने लगा संकट

कल से चारधाम यात्रा शुरू, जानिए कैसे पहुंचे और कहां रूके, पढ़ें पूरी जानकारी

"अवैध ट्रैवल एजेंट्स का काला कारोबार: भारत से अमेरिका तक के दर्दनाक सफर की कहानी"

Hindfirst.in Home