भारत के इस राज्य में है दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी

जोधपुर, राजस्थान के घंटाघर में विश्व का सबसे पुराना घड़ी स्थित है।

यह घड़ी 19वीं सदी के अंत की है और इसे 1889 में निर्मित किया गया था।

 जोधपुर के ऐतिहासिक हिस्से में स्थित घंटाघर है

उस जमाने में इसे लगाने पर 3 लाख रुपए खर्च हुए थे.

घड़ी का रखरखाव एक ही परिवार करता आ रहा है.

दुनियाभर में ऐसी घड़ियां कुछ ही शहरों में बची हैं जो समय बताने के साथ टन-टन की आवाज भी कर रही हैं।

Famous Foods In Odisha: पुरी घूमने का बना रहें है प्लान तो वहां के ये फेमस डिश जरूर करें ट्राई

Tourist Spots: जेवर एयरपोर्ट खुलने पर ये 5 पर्यटन स्थल होंगे नज़दीक, आप भी जानें कैसे

Places Near Mumbai: दो -चार दिन की छुट्टियों के लिए पॉकेट फ्रेंडली हैं मुंबई के पास ये जगहें

Hindfirst.in Home