गंदा तौलिया इस्तेमाल कर रहे हैं? इन परेशानियों से हो जाइए सावधान!
नहाने के बाद तौलिए की होती है ज़रूरत… लेकिन क्या आपका तौलिया साफ़ है?
कई लोग हफ्तों तक एक ही तौलिया इस्तेमाल करते हैं बिना धोए।
नियमित रूप से तौलिया न धोने पर उसमें बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं।
ये बैक्टीरिया आपकी त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
गंदा तौलिया इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिंपल्स निकल सकते हैं।
सिर्फ़ स्किन ही नहीं, बालों में डैंड्रफ की भी हो सकती है समस्या।
स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए हर 2-3 दिन में तौलिया ज़रूर धोएं।