Dharmendra की टॉप 7 IMDb फिल्मों में नहीं है शोले, नंबर 1 सुनकर चौंक जाएंगे
हकीकत (IMDb Rating: 7.8)
साल 1995 में आई हकीकत धर्मेंद्र की सबसे टॉप IMDb रेटेड फिल्मों में सातवें नंबर पर है। करीब 4 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म 6.25 करोड़ कमा चुकी थी।
जॉनी गद्दार (IMDb Rating: 7.8)
2007 की थ्रिलर फिल्म जॉनी गद्दार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन कहानी और परफॉर्मेंस की वजह से IMDb पर इसे जबरदस्त रेटिंग मिली और यह छठे नंबर पर जगह बनाती है।
सूरत और सीरत (IMDb Rating: 7.9)
1962 की इस फिल्म में दिखाया गया है कि इंसान की असली पहचान उसके दिल और कर्मों में होती है, चेहरे में नहीं। यही वजह है कि IMDb पर इसे शानदार रेटिंग मिली।
मेरा नाम जोकर (IMDb Rating: 7.9)
राज कपूर की इस क्लासिक फिल्म में धर्मेंद्र भले ही लीड में नहीं थे, लेकिन उनका रोल काफी प्रभावी था। IMDb पर यह लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है।
शोले (IMDb Rating: 8.1)
‘शोले’ का नाम आते ही हर किसी की यादें ताजा हो जाती हैं। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की यह डबल हीरो फिल्म IMDb रेटिंग के हिसाब से तीसरे नंबर पर है।
सत्यकाम (IMDb Rating: 8.2)
1969 में आई यह फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है जो हालात चाहे कैसे भी हों, अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करता। IMDb पर यह फिल्म दूसरे नंबर पर है।
चुपके चुपके (IMDb Rating: 8.3)
धर्मेंद्र की सबसे हाई-रेटेड IMDb फिल्म है 1975 में रिलीज हुई चुपके चुपके। सिर्फ 15 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की थी। शानदार कॉमेडी और टाइमलेस ह्यूमर के कारण यह नंबर 1 पर है।