ठंड में त्वचा की चमक बढ़ाने के 8 जादुई तरीके..

 मॉइस्चराइजर है जरूरी


सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए रोज़ाना मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

गर्म पानी से बचें

गर्म पानी से त्वचा का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है। गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

सर्दियों की धूप भी नुकसान पहुंचा सकती है। बाहर जाने से पहले SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं।

फेस ऑयल का इस्तेमाल करें


रात को सोने से पहले फेस ऑयल का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा मुलायम बनी रहे।

हानिकारक केमिकल से बचें


केमिकल युक्त क्रीम और साबुन से बचें। प्राकृतिक और ऑर्गेनिक उत्पादों का उपयोग करें।

स्वस्थ खानपान


फलों, सब्जियों और नट्स का सेवन करें, जिससे त्वचा में ग्लो बना रहे।

पिएं खूब सारा पानी

त्वचा की खूबसूरती के लिए हाइड्रेशन है जरूरी

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home