सर्दियों में पिएं ये डिटॉक्स जूस, और दिन की शुरुआत करें ताजगी से

All image credit:iStock

कुकुंबर मिंट कूलर

खीरा और पुदीने का यह जूस आपको दिनभर तरोताजा महसूस कराएगा और पाचन तंत्र को सही रखेगा।

गाजर और चुकंदर का जूस

गाजर और चुकंदर का यह जूस खून को साफ करता है और शरीर को सर्दियों में गर्म रखता है।

टर्मरिक लेमोनेड

हल्दी और नींबू का यह डिटॉक्स ड्रिंक शरीर की सूजन कम करने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

एप्पल और सिनेमन डिटॉक्स जूस

सेब और दालचीनी का मेल शरीर को गर्माहट और ताजगी देता है। 

ग्रीन एप्पल और केल जूस

ग्रीन एप्पल और केल का यह हेल्दी जूस विटामिन्स से भरपूर है और बॉडी को डी-टॉक्सिफाई करता है।

अनार का जूस

अनार का जूस आपकी त्वचा को निखारता है और शरीर को जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स देता है।

सिट्रस जिंजर ब्लास्ट

संतरा, नींबू और अदरक का यह जूस विटामिन C का पावरहाउस है, जो आपको दिनभर एनर्जी देगा।

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home