रंगा-बिल्ला: दिल्ली के कुख्यात अपराधी और नेटफ्लिक्स की सीरीज़'ब्लैक वारंट' का कनेक्शन 

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'ब्लैक वारंट' जिसमे देखे 1978 के उस अपराध की कहानी है जिसने पूरे देश को हिला दिया।

All image credit:Google 

26 अगस्त 1978: दिल्ली में गीता और संजय चोपड़ा का अपहरण और हत्या।

अपराधी: रंगा (कुलजीत सिंह) और बिल्ला (जसबीर सिंह)।

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'ब्लैक वारंट' तिहाड़ जेल के पूर्व अधिकारी सुनील गुप्ता के अनुभवों पर आधारित है।

सीरीज में रंगा-बिल्ला के मामले को भी दर्शाया गया है।

सीरीज में तिहाड़ जेल के अंदरूनी जीवन और भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है।

सीरीज को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

80 के दशक की तिहाड़ जेल की वास्तविकता को बखूबी प्रस्तुत किया गया है।

क्या आपने 'ब्लैक वारंट' देखी?

सीरीज देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर जाएं।

OTT धमाका: इस हफ़्ते आ रहे हैं Bigg Boss 19 से लेकर Maa तक

बरसात + Marine Drive + गाने = Perfect Monsoon Vibes

इन चीज़ों के खाने से बढ़ता हैं किडनी स्टोन का खतरा, जानें

Hindfirst.in Home