हिंदी दिवस को लेकर भूमि पेडनेकर ने क्यों कही ये बात?

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी से अपने रिश्ता के बारे में रिवील किया है।

भूमि ने एक इंटरवयू में कहा है कि उन्हें गर्व है कि अपने समकालीनों में उन्हें हिंदी लिखनी और पढ़नी अच्छी तरह आती है।

इसके लिए भूमि ने अपनी मां का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें ऐसे स्कूल में भेजा, जहां पर हिंदी अनिवार्य थी।

स्कूल और कॉलेज के दिनों में हिंदी पढ़ने के साथ भूमि का गहरा रिश्ता रहा। मुंशी प्रेमचंद को भूमि ने खूब पढ़ा। 

खास बात यह कि ऑडीशन में भूमि को मुंशी प्रेमचंद की हिंदी कहानी का मोनोलॉग दिया गया था, जिसे उन्होंने मन लगाकर किया।

भूमि पेडनेकर सामाजिक मुद्दे उठाने वाली फिल्में करने में दिलचस्पी रखती हैं। अपनी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' में उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था।

The Beekeeper 2 से पहले देखिए Jason Statham की ये 4 जबरदस्त एक्शन फिल्में

ये 7 Classic Hindi फिल्में हैं असली जादू

मन उदास है? देखिए ये 6 South फिल्में जो दिल को कर देंगी खुश

Hindfirst.in Home