पानी की बोतल पर अलग-अलग रंग के ढक्कन का क्या हैं राज..?

पानी की बोतल पर लगे होते हैं नीले, पीले, लाल और काले रंग के ढक्कन

अलग-अलग रंग के ढक्कन के पीछे की हैं खास वजह...

हरा ढक्कन:


अगर पानी की बोतल का हरे रंगा का ढक्कन लगा तो इसका मतलब हैं कि ये फ्लेवर्ड पानी है। यानी इसमें किसी तरह का स्वाद या फ्लेवर मिलाया गया है। 

नीला ढक्कन:


आमतौर पर पीने के पानी की बोतल पर नीला ढक्कन लगा होता हैं। इसका मतलब हैं कि पानी नेचुरल हैं। इस पानी का टेस्ट नेचुरल और मिनरल से भरा होता है। जो फ़िल्टर किआ हुआ होता हैं।

लाल ढक्कन:


पानी की बोतल पर लगा लाल लगे बोतल में इलेक्ट्रोलाइट या कार्बोनेटेड पानी होता है। ये पानी शरीर को जल्दी हाइड्रेशन पहुंचाने के लिए अच्छा होता है।

ब्लैक ढक्कन:


काले रंग का कैप दिखे तो यह अल्कलाइन वॉटर होता है। यह पानी सामान्य पानी की तुलना में pH लेवल में ज्यादा होता है, जिसे कुछ लोग शरीर का एसिड लेवल बैलेंस रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर...

खतरे में सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड.. विराट करेंगे ये कमाल

दिमाग हिला देंगी! टॉप 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स, नंबर 1 सुनकर चौंक जाएंगे

Hindfirst.in Home