Thamma से पहले OTT पर देखें Ayushmann Khurrana की 7 Superhit फिल्में
Ayushmann Khurrana हमेशा कुछ हटकर करते हैं — चाहे कहानी हो या किरदार। उनकी नई फिल्म ‘थामा’ दिवाली पर रिलीज हो रही है। तब तक आप OTT पर देख सकते हैं उनकी 7 बेहतरीन फिल्में, जिनमें कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस सब कुछ है!
विक्की डोनर (Zee5)
आयुष्मान की डेब्यू फिल्म, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसमें उन्होंने स्पर्म डोनर का रोल निभाया था और फिल्म का कॉन्सेप्ट उस वक्त बिलकुल नया था।
ड्रीम गर्ल 2 (Netflix)
आयुष्मान खुराना इस फिल्म में करम बने हैं, जो पूजा का रूप लेकर जिंदगी की मुश्किलों से जूझता है। उनकी कॉमिक टाइमिंग इस बार भी दिल जीत लेती है।
आर्टिकल 15 (Netflix)
इस फिल्म में आयुष्मान ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है, जो जातिगत भेदभाव और अपराधों की जांच करता है। यह उनकी सबसे दमदार फिल्मों में से एक मानी जाती है।
अंधाधुन (Netflix)
यह थ्रिलर फिल्म आपको आखिर तक सोचने पर मजबूर कर देगी। आयुष्मान एक पियानो प्लेयर के किरदार में हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री में फंस जाता है। इस फिल्म ने 35 अवॉर्ड जीते थे!
बाला (Disney+Hotstar)
यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो समय से पहले गंजेपन से परेशान है। फिल्म खूबसूरती और आत्मसम्मान जैसे अहम मुद्दों को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Prime Video)
प्यार को किसी लैबल की जरूरत नहीं — यही इस फिल्म का संदेश है। जितेंद्र कुमार के साथ आयुष्मान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
एन एक्शन हीरो (Netflix)
इस फिल्म में आयुष्मान एक फिल्म स्टार बने हैं जो एक खतरनाक मर्डर केस में फंस जाता है। जयदीप अहलावत के साथ उनकी केमिस्ट्री और एक्शन सीन शानदार हैं।
अब बारी ‘थामा’ की
इन फिल्मों को देखकर आपको एक बार फिर याद आएगा कि क्यों आयुष्मान खुराना हर रोल में परफेक्ट फिट बैठते हैं। अब इंतज़ार है ‘थामा’ के धमाके का!