आप भी क्लिक कर सकते हैं परफेक्ट सन-किस्ड फोटो, जानिए कैसे
All image credit: Instagram
खिड़की से आने वाली धूप में खड़े होकर अपनी तस्वीर लें। यह रोशनी आपके चेहरे को नेचुरल लुक देती है।
समुद्र किनारे सूरज की रोशनी में तस्वीर क्लिक करें। यह बैकग्राउंड आपकी फोटो को और खास बना देगा।
घर के अंदर खिड़की या दरवाजे से आती रोशनी का सही इस्तेमाल करें। यह आपकी तस्वीरों को निखार देगा।
गोल्डन ऑवर (सूरज ढलने से पहले का समय) में फोटो क्लिक करें। यह समय आपकी तस्वीरों को एक खास चमक देता है।
सन-किस्ड तस्वीरों में नेचुरल लाइट का सही इस्तेमाल करें और आलिया भट्ट की तरह अपनी खूबसूरत फोटोज़ क्लिक करें।
अपनी सन-किस्ड फोटोज़ शेयर करें और हमें बताएं आपका फेवरेट मोमेंट कौन सा था!