एक हफ्ते बाद शुरू होने वाला है उत्तराखंड का सबसे सुंदर मेला, जानिए कहां और कब होगा शुरू

नैनीताल में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध नंदा देवी मेला इस बार यह 19 से 21 सितंबर 2024 तक चलेगा। 

मेले में देवी नंदा की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

महोत्सव के पहले दिन केले के पेड़ के लिए प्रस्थान किया जाएगा. दूसरे दिन केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

नंदाष्टमी के दिन नंदा देवी मंदिर प्रांगण में मां की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा. 

यह महोत्सव पिछले 98 साल से लगातार हो रहा है. मेले में लोग दूर दूर से शामिल होने आते हैं।

मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों की कड़ी समीक्षा की जा रही है ताकि सभी श्रद्धालुओं को एक सुखद और सुरक्षित अनुभव प्रदान किया जा सके।

OTT पर Anurag Kashyap की 5 धमाकेदार फिल्में और सीरीज़

बॉलीवुड के 7 सितारे, जिनकी एक्टिंग पर फैंस हुए फिदा

अगर MARVEL-DC से थक गए हो, तो देखो ये 5 Indian Superhero फिल्में

Hindfirst.in Home