होने वाली माओं के लिए उपयोगी टिप्स

Image credit: Pinterest

धूप से मिलेगी विटामिन डी

सूरज की रोशनी से विटामिन डी का स्तर बढ़ाएं। दिन में 15-20 मिनट धूप लें।

घर में भी ले सकती हैं धूप

अगर बाहर जाना संभव नहीं, तो खिड़की के पास बैठकर सुरक्षित धूप का आनंद लें।

पोषण के लिए खाएं फैटी फिश और अंडा

फैटी मछली और अंडे का पीला भाग प्रोटीन और ओमेगा-3 का अच्छा स्रोत हैं।

Image credit: Pinterest

मशरूम से मिलेंगे ज़रूरी पोषक तत्व

मशरूम में विटामिन डी और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं।

डॉक्टर से पूछकर सप्लिमेंट्स लें

गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर की सलाह से सप्लिमेंट्स लेना सुरक्षित रहता है।

घर में हल्की फिजिकल एक्टिविटी करें

Image credit: Pinterest

स्वस्थ मां के लिए स्वस्थ आहार

अपने आहार में फल, सब्ज़ियां और अनाज शामिल करें।

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home