Sonakshi Sinha की ये 5 फिल्में हैं Must-Watch
Sonakshi Sinha ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से एक खास जगह बनाई है। चाहे रोमांस हो या एक्शन, हर किरदार में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। चलिए जानते हैं उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए!
दबंग (2010)
इस फिल्म से Sonakshi ने धमाकेदार Debut किया था! उन्होंने निभाया था राज्जो का प्यारा सा किरदार, जो सलमान खान के चुलबुल पांडे की Lady Love बनकर सबका दिल जीत ले गईं।
राउडी राठौर (2012)
अक्षय कुमार के डबल रोल वाली इस मसालेदार एक्शन फिल्म में Sonakshi का रोल छोटा था लेकिन यादगार। उनकी Chemistry और चुलबुली एक्टिंग ने फिल्म को और एंटरटेनिंग बना दिया।
लूटेरा (2013)
इस पीरियड रोमांस फिल्म में Sonakshi ने पाखी के किरदार से सबको भावुक कर दिया। शांत, संवेदनशील और दिल को छू लेने वाला अभिनय — यही वजह है कि लूटेरा आज भी उनकी सबसे खूबसूरत फिल्मों में गिनी जाती है।
इत्तेफ़ाक (2017)
इस सस्पेंस थ्रिलर में सोनाक्षी का रहस्यमय किरदार दर्शकों को सीट से बांधे रखता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना के साथ उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने फिल्म को और रोमांचक बना दिया।
मिशन मंगल (2019)
भारत के पहले इंटरप्लानेटरी मिशन पर बनी इस फिल्म में सोनाक्षी ने वैज्ञानिकों की टीम का अहम हिस्सा निभाया। अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ उनका रोल प्रेरणादायक और मज़बूत दोनों था।