टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें...

1. पाकिस्तान (279 मैच) 


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तानी टीम ने खेले हैं। पाकिस्तान ने T20 क्रिकेट में कुल 279 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 159 में जीत दर्ज की है और 109 मैच हारे हैं।

2. भारत (254 मैच)


भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर है। टीम ने अभी तक कुल 254 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 170 में जीत दर्ज की है और 71 में हार का सामना करना पड़ा है।

3. न्यूज़ीलैंड (235 मैच)


न्यूजीलैंड टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल 235 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 123 में जीत दर्ज की है और 95 में हार का सामना करना पड़ा है.

4. वेस्टइंडीज (230 मैच)


वेस्टइंडीज की टीम T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 228 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 95 में जीत दर्ज की है और 121 में हार का सामना करना पड़ा है।

5. श्रीलंका (215 मैच)


श्रीलंका क्रिकेट टीम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद है। श्रीलंकाई टीम ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में कुल 212 मुकाबले खेल हैं, जिसमें से 96 में जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया के किस बल्लेबाज़ ने जड़े हैं टी-20 में सबसे ज्यादा चौके..?

हेयर फॉल से हैं परेशान तो ऐसे करें अपने बालों की देखभाल..?

Shahid-Kareena की 5 फिल्में जो बनाती हैं इन्हें Best ON-Screen Jodi

Hindfirst.in Home