सर्दियों में इसलिए सुख रहे आपके पौधे 

क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में आपकी कुछ आदतें आपके पेड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं? आइए, समझते हैं।

सर्दियों में पेड़ों को ज़रूरत से ज़्यादा पानी देना उनकी जड़ों को कमजोर कर सकता है। इससे पौधे सूख सकते हैं।

सर्दियों में मिट्टी सख्त हो जाती है। अगर इसे ढीला न किया जाए, तो पेड़ पोषक तत्वों को सही से नहीं ले पाते.

सर्दियों में पेड़ों को अधिक खाद देना उनके विकास को रोक सकता है।

सर्दियों में पेड़ों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से पानी, खाद और मिट्टी का ध्यान रखें। छाल को सुरक्षित रखें और काट-छांट से बचें।

सही देखभाल के साथ आप हर पर हरे-भरे पेड़ पा सकते है। 

All image credit:Pexels

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home