ये है भारत की अनोखी ट्रेन, बिना रूके 528 किलो मीटर तक चलती रहती है।

देश में रोजाना हजारों ट्रेनें दौड़ती हैं, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं।

इनमें कुछ कम दूरी की ट्रेने होती हैं तो कुछ लंबी दूरी की।

 लंबी दूरी की ट्रेनों के कम स्‍टॉपेज होते हैं, ताकि यात्री अपने गंतव्‍य स्थान पर जल्‍दी पहुंच सकें। 

 ऐसी ही एक कम स्टॉपेज वाली ट्रेन है 'निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस'।

ये कुल 2845 किलोमीटर का सफर तय करती है इसलिए जानबूझकर इसके कम स्टॉप रखे गए हैं। 

ये ट्रेन 6.30 घंटे तक बिना रूके 528 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

आज का दिन बेहद खास!, कई राशियों के लिए शुभ संकेत

Netflix पर Trend कर रही ये 10 ज़बरदस्त फिल्में

JioHotstar पर देखिए ये 6 Love Stories

Hindfirst.in Home