ये है भारत की अनोखी ट्रेन, बिना रूके 528 किलो मीटर तक चलती रहती है।

देश में रोजाना हजारों ट्रेनें दौड़ती हैं, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं।

इनमें कुछ कम दूरी की ट्रेने होती हैं तो कुछ लंबी दूरी की।

 लंबी दूरी की ट्रेनों के कम स्‍टॉपेज होते हैं, ताकि यात्री अपने गंतव्‍य स्थान पर जल्‍दी पहुंच सकें। 

 ऐसी ही एक कम स्टॉपेज वाली ट्रेन है 'निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस'।

ये कुल 2845 किलोमीटर का सफर तय करती है इसलिए जानबूझकर इसके कम स्टॉप रखे गए हैं। 

ये ट्रेन 6.30 घंटे तक बिना रूके 528 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

December 2025 में ये 6 Holiday Movies ज़रूर देखें-Netflix से Prime तक धमाल

Banana Health Benefits: सर्दियों में केले का सेवन काफी फायदेमंद, जानें...

गर्दन के कालेपन से परेशान हो तो अपनाइए ये आसान घरेलू उपाय...

Hindfirst.in Home