इन हिट फिल्मों को सैफ अली खान ने किया था रिजेक्ट

सैफ अली खान ने कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया, जो बाद में इतिहास बन गईं। जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं इस लिस्ट में।

तलाश

आमिर खान की यह थ्रिलर फिल्म पहले सैफ अली खान को ऑफर की गई थी। 

रेस 3

रेस फ्रेंचाइज़ी के तीसरे पार्ट में सैफ नहीं दिखे क्योंकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। बाद में सलमान खान ने इस फिल्म को संभाला।

2 स्टेट्स

चेतन भगत की नॉवेल पर बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया। यह फिल्म पहले सैफ को ऑफर की गई थी।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

DDLJ पहले सैफ को ऑफर हुई थी। यह रोल शाहरुख खान के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया।

देवदास

संजय लीला भंसाली की यह क्लासिक फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।

Allimagecredit:Instagram/X

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home