इन हिट फिल्मों को सैफ अली खान ने किया था रिजेक्ट

सैफ अली खान ने कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया, जो बाद में इतिहास बन गईं। जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं इस लिस्ट में।

तलाश

आमिर खान की यह थ्रिलर फिल्म पहले सैफ अली खान को ऑफर की गई थी। 

रेस 3

रेस फ्रेंचाइज़ी के तीसरे पार्ट में सैफ नहीं दिखे क्योंकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। बाद में सलमान खान ने इस फिल्म को संभाला।

2 स्टेट्स

चेतन भगत की नॉवेल पर बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया। यह फिल्म पहले सैफ को ऑफर की गई थी।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

DDLJ पहले सैफ को ऑफर हुई थी। यह रोल शाहरुख खान के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया।

देवदास

संजय लीला भंसाली की यह क्लासिक फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।

Allimagecredit:Instagram/X

6 हिट गाने जो बनाते हैं Madhubanti Bagchi को सबसे अलग

2025 की टॉप 10 सुपरहिट फिल्में – किसने मारी बाजी?

बुध ग्रह हर 23 दिन में करते हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा फायदा

Hindfirst.in Home