आयुर्वेद के अनुसार ये तेल उगा सकते हैं आपके झड़े हुए बाल 

'आयुर्वेद में बालों की ग्रोथ' के लिए जड़ी-बूटियों और तेलों का खास महत्व है।

जाने 'बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट तेल'

भृंगराज तेल के फायदे

बालों का झड़ना रोकता है।

स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

नए बालों की ग्रोथ में मददगार।

आंवला तेल के लाभ

विटामिन C से भरपूर।

सफेद बालों को रोकता है।

बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।

नारियल तेल: बालों की मजबूती का साथी

बालों को गहराई तक पोषण देता है।

स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है।

प्रोटीन लॉस को कम करता है।

 Castor Oil (अरंडी के तेल से बाल उगाएं)

बालों की जड़ों को पोषण देता है।

बालों को घना और लंबा बनाता है।

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर।

Neem Oil (नीम का तेल)

डैंड्रफ और खुजली को कम करता है।

स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है।

बालों की ग्रोथ तेज करता है।

बालों की ग्रोथ के लिए कौन सा तेल है बेस्ट?

आपके बालों की ज़रूरत के अनुसार तेल चुनें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

इन तेलों को आजमाएं और नैचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ का आनंद लें!

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home