इन 7 एक्टर ने साबित किया – Talent ही है असली Stardom

Zahan Kapoor


फ़िल्म Black Warrant में ज़हान कपूर ने सुनील कुमार गुप्ता का रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया। उनकी मासूमियत और Intensity का Balance इतना Perfect था कि दर्शक आख़िर तक उनसे जुड़े रहे।

Karanvir Malhotra


Andhera के ज़रिए करणवीर मल्होत्रा ने हॉरर और ह्यूमन सायकी को एक्सप्लोर किया। उनका नया Genre चुनना और दमदार स्क्रीन Presence उन्हें आने वाले स्टार्स में गिनाता है।

Rohit Saraf


Mismatch Season 3 में रोहित सराफ ने ऋषि का रोल निभाकर सबके दिल छू लिए। उनकी Natural Acting और चार्म ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया है।

Adarsh Gourav


Guns and Gulaabs में जुगनू के किरदार ने सबको हैरान कर दिया। एक ट्रांसजेंडर किरदार को इतनी गहराई और ईमानदारी से निभाकर आदर्श ने अपनी versatility साबित की।

Jitendra Kumar


Panchayat में ‘जीतु भैया’ का किरदार निभाकर जीतेंद्र कुमार ने ह्यूमर और इमोशन का ऐसा तड़का लगाया कि हर सीन रियल और relatable लगा।

Pratik Gandhi


Scam 1992 में हर्षद मेहता बनकर प्रतिक्ष गांधी ने ऐसा जादू चलाया कि उनका रोल आज भी लोगों को याद है।

Ishaan Khatter


The Royals में इशान खट्टर ने अपनी एलिगेंस और Modern अपील से सबको Impress किया। उनका चार्म और स्क्रीन प्रेज़ेंस देखने लायक था।

Rainy Day पर देखें 90s की ये Evergreen Bollywood Movies

OTT पर Mission: Impossible – The Final Reckoning से पहले देखिए ये सारे Parts

अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने टी-20 में रचा इतिहास

Hindfirst.in Home