Mrunal Thakur की ये 6 फिल्में बना देंगी आपको उनका दीवाना

Sita Ramam


इस फिल्म में Mrunal ने सीता का रोल निभाया है, जो आपको दिल से जोड़ देगा। साउथ फिल्मों से उन्हें जो प्यार मिला, वो इसी फिल्म की वजह से है।

Jersey


शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में उन्होंने एक सादगी भरा रोल निभाया है, जो दिल छू जाता है। उनका इमोशनल एक्सप्रेशन इस फिल्म में देखने लायक है।

Super 30


ऋतिक रोशन के साथ काम करना आसान नहीं होता, लेकिन मृणाल ने अपने छोटे से रोल में भी दम दिखाया।

Toofaan


फरहान अख्तर के साथ उनकी केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने ये साबित किया कि वो हर तरह के किरदार निभा सकती हैं।

Gumraah


डबल रोल वाली इस थ्रिलर फिल्म में मृणाल ने दिखाया कि वो सिर्फ रोमांटिक रोल्स की रानी नहीं हैं, बल्कि थ्रिलर की क्वीन भी बन सकती हैं।

Love Sonia


ये उनकी डेब्यू फिल्म थी और इतनी दमदार परफॉर्मेंस दी कि हर कोई हैरान रह गया। एक सीरियस मुद्दे पर बनी इस फिल्म में उनका रोल काफी इम्पैक्टफुल था।

‘Mirage’ से पहले ज़रूर देखें Jeethu Joseph की ये 5 बेहतरीन फिल्में

Emraan Hashmi की Top 7 फिल्में जो आज भी हैं फैंस की फेवरेट

6 हिट गाने जो बनाते हैं Madhubanti Bagchi को सबसे अलग

Hindfirst.in Home