Aamir Khan की ये 5 फिल्में हँसाएंगी भी और रुलाएंगी भी
This browser does not support the video element.
अगर आपको 'Sitaare Zameen Par' पसंद आई, तो Aamir Khan की ये 5 फिल्में आपका दिल भी छू लेंगी और चेहरा भी खिला देंगी।
3 Idiots (2009)
रणछोड़ दास चांचड़ यानी आमिर खान की ये फिल्म आज भी हर उम्र के लोगों को इंस्पायर करती है। हँसी, इमोशन और मैसेज – तीनों का परफेक्ट मेल।
PK (2014)
आमिर का मासूमियत से भरा रोल आपको हँसाते-हँसाते सोचने पर मजबूर कर देगा। कॉमेडी के साथ साथ ये फिल्म दिल को छू जाती है।
Dil Chahta Hai (2001)
कॉमेडी से भरे आमिर के मोमेंट्स और दोस्ती की गहराई को एकसाथ महसूस कीजिए। एकदम रिफ्रेशिंग और रिलेटेबल।
Andaz Apna Apna (1994)
आमिर खान और सलमान खान की ये जोड़ी आज भी लोगों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देती है। क्रेज़ी कैरेक्टर्स, जबरदस्त पंच और नॉनस्टॉप मस्ती।
Rang De Basanti (2006)
आमिर और उसके दोस्तों का बिंदास अंदाज़ आपको खूब हँसाएगा, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये फिल्म आपके ज़ेहन में बस जाएगी।