राशा थडानी के 5 एथनिक लुक्स जो आपकी फैशन गेम बदल देंगे

(All pic credit-Pinterest)

राशा थडानी के एथनिक लुक्स से लें शादी और त्योहारों के लिए फैशन इंस्पिरेशन!

हरे रंग की साड़ी में राशा का यह लुक क्लासिक और एलीगेंट है। इसे सिंपल गोल्ड ज्वेलरी के साथ पहनें।

लाल साड़ी में राशा का यह लुक परफेक्ट है किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए। इसे आप रेड लिपस्टिक के साथ स्टाइल करें।

पिंक सूट में राशा का यह लुक आपको हर पार्टी या फैमिली फंक्शन में चार चांद लगा देगा।

राशा का यह डिजाइनर लहंगा लुक हर ब्राइडल सीजन का परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज और लहंगे में राशा का यह लुक बहुत ही स्टाइलिश और इनोवेटिव है। इसे सिंपल ज्वेलरी के साथ पहनें।

इन 5 लुक्स में से आपको कौन-सा सबसे ज्यादा पसंद आया?

6 हिट गाने जो बनाते हैं Madhubanti Bagchi को सबसे अलग

2025 की टॉप 10 सुपरहिट फिल्में – किसने मारी बाजी?

बुध ग्रह हर 23 दिन में करते हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा फायदा

Hindfirst.in Home