अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सीताराम येचुरी?

सीताराम येचुरी का आज (12 सितंबर 2024) लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। येचुरी का पिछले कई दिनों से AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सीताराम येचुरी साल 2011 से 2017 के बीच पश्चिम बंगाल से CPI के राज्यसभा सांसद रहे।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 82,71,066 लाख रुपये थी। 

उन्होंने उस वक्त अपने आंध्र बैंक अकाउंट में कुल 44 हजार रुपये और एसबीआई अकाउंट में 55 हजार रुपये होने की जानकारी दी थी। 

पत्नी सीमा चिशती के पास 23 लाख रुपये से ज्यादा की FD और अकाउंट में 3 लाख से ज्यादा रकम जमा थे। इसके साथ 10-10 लाख रुपये की दो एलआई थे।

सीताराम येचुरी के नाम पर खुद कोई प्रॉपर्टी नहीं थी। लेकिन उनके एफिडेविट में करीब 20 लाख रुपये की एक प्रॉपर्टी पत्नी के नाम पर दिखाई गई थी।  

90s के वो Cartoons जो हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे

Katrina Kaif की 7 Blockbuster Movies हर Fan को देखनी चाहिए

Yami Gautam की 7 Best Movies जो आपको बना देंगी उनका Jabra Fan

Hindfirst.in Home