श्रद्धा कपूर के स्टाइलिश साड़ी लुक्स जो बना देंगे वेडिंग सीजन को खास
रेड से लेकर पेस्टल तक, यहां जानिए श्रद्धा के पांच शानदार साड़ी लुक्स
बनारसी साड़ी
इस वेडिंग सीजन पर श्रद्धा की तरह आइवरी बनारसी टिशू साड़ी में दिखें शाही।
रेड मोनोटोन साड़ी
श्रद्धा का रेड मोनोटोन साड़ी लुक एकदम मॉडर्न है। मिनिमल ब्लाउज और मैचिंग एक्सेसरीज़ के साथ इसे और खास बनाएं।
श्रद्धा की पेस्टल साड़ी लुक हर लड़की का ड्रीम वेडिंग लुक हो सकता है। इसे पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।
ग्रीन रफल साड़ी
श्रद्धा का ग्रीन रफल साड़ी लुक फैशन फॉरवर्ड है। इसे हाइलाइटेड मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पहनें।
श्रद्धा का यह रेड साटन साड़ी लुक क्लासी और एलिगेंट है। इसे सिंपल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।
श्रद्धा कपूर के इन साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन और बनें वेडिंग सीजन की जान।
देखिए ZEE5 की ये Thriller फिल्में जो बत्ती गुल कर देंगी
Netflix की 7 Thriller फिल्में जो दिमाग हिला देंगी
दर्द भूल जाओ! BreakUP के बाद देखने वाली Best बॉलीवुड Movies