Shardiya Navratri 2025: इस बार नवरात्रि 9 नहीं, बल्कि 10 दिनों की रहेगी, जानें...

दस दिन की होगी नवरात्रि, 11वें दिन मनाई जाएगी विजयादशमी

नवरात्रि के दौरान की जाती हैं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना

नवरात्रि का पर्व इस बार हो रहा है 22 सितंबर से आरंभ

इस बार भक्तों को माता की उपासना के लिए एक दिन ज्यादा समय मिलेगा

इस बार खास बात यह है कि नवरात्रि 9 नहीं, बल्कि 10 दिनों की रहेगी

22 सितंबर को नवरात्र की शुरुआत होगी और एक अक्टूबर को महानवमी के साथ होगा समापन

कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त (सुबह 11:20 से दोपहर 12:09 तक) 

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

इन 9 South Actresses ने बोल्ड और ग्लैमरस Saree Look में जीता दिल

पानी में आग लगा देने वाले 5 Bollywood Celebs

Hindfirst.in Home