सारा तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलियन एडवेंचर

सारा तेंदुलकर ने 2024 को शानदार अंदाज में अलविदा कहा। उनकी छुट्टियां रोमांच और खूबसूरत यादों से भरपूर रहीं।

स्कूबा डाइविंग


सारा ने ऑस्ट्रेलिया में समुद्र के नीचे मछलियों और कोरल्स के साथ तैराकी का आनंद लिया।

सर्फिंग का मजा लिया क्वींसलैंड में


क्वींसलैंड के समुद्र तटों पर सारा ने सर्फिंग के रोमांच का अनुभव किया।

जेट स्कीिंग: एडवेंचर का अगला लेवल


ऑस्ट्रेलिया के नीले पानी में जेट स्कीिंग करते हुए सारा ने रोमांच का आनंद लिया।

साइक्लिंग:


सारा ने ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत वादियों में साइक्लिंग की। 

वाइल्डलाइफ सफारी:


सारा ने ऑस्ट्रेलिया के वन्यजीव अभयारण्य में कई दुर्लभ जानवरों के साथ समय बिताया।

को-पायलट बनीं सारा


सारा ने एक प्रोपेलर प्लेन में को-पायलट की भूमिका निभाई। 

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home