रिलायंस के शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री मिलेंगे

मुकेश अंबानी की कंपनी ने आज वार्षिक आमसभा में इस बात की जानकारी दी है. 

रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार को 5 सितंबर 2024 को होगी. 

मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस का फोकस देश के लिए धन सृजन पर है.

मुकेश अंबानी ने कहा कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए काम कर रही है. 

रिलायंस ने जियो एआई क्लाउड ‘वेलकम ऑफर’ की घोषणा की है। इसमें जियो यूजर्स को 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

इन 9 South Actresses ने बोल्ड और ग्लैमरस Saree Look में जीता दिल

पानी में आग लगा देने वाले 5 Bollywood Celebs

Hindfirst.in Home