टाटा की 'मिडिल क्लास' वाली दुकान, कमाई ₹7000 करोड़

टाटा के जूडियो अच्छी क्वालिटी और सही दामों पर फोकस करके टाटा की ये कंपनी आज 7000 करोड़ की बन चुकी है।

कंपनी ने माउथ टू माउथ पब्लिसिटी हासिल की है. कंपनी ने महंगे विज्ञापनों पर खर्च बचाकर प्रोडक्टर की क्वालिटी पर फोकस बढ़ाया है।

लोगों के भरोसे का ही असर है कि देश के 163 शहरों में इसके 545 स्टोर है. अब दुबई में भी टाटा का जूडियो शोरूम खुल चुका है।

कंपनी का रेवेन्यू 12375 करोड़ रुपये है. जिसमें से जूडियो का रेवेन्यू ही अकेले 7000 करोड़ का है।

टाटा के इस ब्रांड ने मार्केटिंग के बजाए ग्राहकों को सस्ते दाम पर अच्छे प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाकर ये सफलता हासिल की है।

 जूडियो विज्ञापन पर एक भी रुपया खर्च नहीं करती और न ही इसके प्रोडक्ट्स पर कोई डिस्काउंट दिया जाता है।

इस हफ्ते धमाल मचाएंगे ये नए South Indian OTT रिलीज़ (15 - 21 September 2025)

Navratri में डांडिया का मज़ा दुगना करने वाले 5 बॉलीवुड गाने

Jaisalmer में शूट हुई ये 7 बॉलीवुड फिल्में, देखना ना भूलें

Hindfirst.in Home