एनिमल से हिट, अब 'श्री 420' के रीमेक पर रणबीर की नजरें!

रणबीर कपूर ने IFFI में अपने विचार साझा किए। जानिए क्यों चाहते हैं वह अपने दादा की फिल्म श्री 420 का रीमेक बनाना।

रणबीर कपूर बोले, मैं रीमेक बनाने में विश्वास नहीं करता, लेकिन दादा की फिल्म 'श्री 420' मेरा सपना है।

रणबीर ने कहा, दादा की फिल्म 'संगम' का भी रीमेक करना चाहूंगा। 

रणबीर की हालिया हिट फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अब फैंस उनकी फिल्म 'रामायण' का इंतजार कर रहे हैं।

रणबीर ने बताया, मेरे दादा ने 24 साल की उम्र में निर्देशन शुरू किया। लेकिन मैं 42 का हूं और अब तक उनमें जैसा आत्मविश्वास नहीं आया।

मैंने 'जग्गा जासूस' को प्रोड्यूस किया, लेकिन फिल्म नहीं चली। अब एक सही कहानी का इंतजार है।

रणबीर ने कहा,मेरे परिवार की फिल्में सिनेमा का गौरव हैं। उन्हें रीमेक करना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Pradeep Ranganathan की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट

मुंबई नहीं, ये 6 Secret Destination हैं असली महाराष्ट्र की शान

जादू, शक्ति और रहस्य से भरीं ये 7 Epic Fantasy सीरीज़

Hindfirst.in Home