जल्द दुल्हन बनेंगी पीवी सिंधु, जानिए कब, कहां और किससे करने जा रही हैं शादी

स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु (p v sindhu) शादी करने जा रही हैं।

पीवी सिंधु इसी महीने की 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगी।

पीवी सिंधु उदयपुर में वेंकट दत्ता साई (p v sindhu) के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जार रही हैं।

 पीवी सिंधु के होने वाली पति वेंकट दत्ता साई (venkata datta sai) हैदराबाद के एक जाने माने कारोबारी।

वेंकट दत्ता पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत।

 बता दें कि पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।

शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरु होगें। 22 दिसंबर को शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।

Mrunal Thakur की ये 6 फिल्में बना देंगी आपको उनका दीवाना

इन 7 Netflix Series में है Wednesday Season 2 से भी ज्यादा डर

Kelly Mack की Top 7 फिल्में जो आपको कर देंगी हैरान

Hindfirst.in Home