देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस वे, जिसका टोल टैक्स भरने में छूट जाते हैं लोगों के पसीने!

देश का सबसे पुराना और सबसे महंगा एक्सप्रेसवे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे है. यह महाराष्ट्र के सबसे बिजी शहर मुंबई को पुणे से जोड़ता है।

 यह देश का पहला 6-लेन हाईवे भी है, साल 2002 में तत्‍कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस एक्सप्रेस का शिलान्यास किया था, लेकिन इससे बनने में 22 साल लग गए।

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे की लंबाई महज 94.5 किलोमीटर है, यह नवी मुंबई के कलंबोली इलाके से शुरू होकर पुणे के किवाले में खत्म होता है।

 मुंबई से पुणे के बीच के ट्रैवलिंग टाइम को यह एक्सप्रेसवे 3 घंटे से घटाकर 1 घंटा कर देता, है. इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे की है।

इस एक्सप्रेस पर 4-व्हीलर्स से सफर करने पर आपको एक तरफ के लिए 320 रुपए टोल देना पड़ता है. इसी तरह से मिनी बसों और टेम्पो के लिए एक तरफ का टोल टैक्स 495 रुपए है।

बसों के लिए टोल दर 940 रुपए, डबल एक्सल वाले ट्रकों के लिए 685 रुपए, तीन एक्सल वाले ट्रकों के लिए 1,630 रुपये और मल्टी एक्सल वाले ट्रकों के लिए एक बार में 2165 रुपए टोल टैक्स भरना पड़ता है।

December 2025 में ये 6 Holiday Movies ज़रूर देखें-Netflix से Prime तक धमाल

Banana Health Benefits: सर्दियों में केले का सेवन काफी फायदेमंद, जानें...

गर्दन के कालेपन से परेशान हो तो अपनाइए ये आसान घरेलू उपाय...

Hindfirst.in Home