माहिरा खान का देसी ग्लैम अवतार
माहिरा खान ने अपने देसी अंदाज और ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया है। जानिए उनके कुछ शानदार आउटफिट्स के बारे में।
पिंक साड़ी
माहिरा की गुलाबी साड़ी में सादगी और ग्लैम का परफेक्ट मेल। हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ उनका यह लुक शानदार था।
बेज लहंगा
माहिरा के बेज लहंगे ने सबका ध्यान खींचा। इस लहंगे को उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और ग्रेसफुल एटीट्यूड के साथ पहना।
फ्लोरल लहंगा
फूलों की डिज़ाइन वाले लहंगे में माहिरा का फ्रेश और एलिगेंट लुक सबको पसंद आया। यह लुक शादी के सीजन के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन है।
पीला सूट
सिंपल और क्लासी पीले सूट में माहिरा का देसी अंदाज देखने लायक था। इस लुक में उनकी सादगी का जादू दिखा।
अनारकली
अनारकली सूट में माहिरा की खूबसूरती और भी निखरकर आई। इस ट्रेडिशनल लुक को उन्होंने बड़े ईयररिंग्स और चूड़ियों के साथ पेयर किया।
ट्रेडिशनल लुक
माहिरा खान का हर ट्रेडिशनल लुक उनकी सुंदरता और स्टाइल को परफेक्टली बयां करता है।