जानिए कौन हैं पेरिस पैरालंपिक में भारत को पांचवां मेडल दिलाने वाली शूटर रुबीना फ्रांसिस.

निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

रुबीना फ्रांसिस मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। 

उन्होंने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2023 में रजत पदक जीता था। 

25 साल की रुबीना को रिकेट्स है और पैरों से 40% दिव्यांग हैं।

2017 में बैंकॉक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

उन्होंने क्रोएशिया में 2019 विश्व पैरा चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था।

7 धांसू Western फिल्में जो आपको कर देंगी दंग

प्यार, रिश्ते और जिंदगी से भरीं ये 6 South फिल्में करेंगी आपका दिन खूबसूरत

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

Hindfirst.in Home