कटरीना ने बढ़े वज़न का किया खुलासा... अपनी लुक पर कही ये बात...
अमरीकन ब्यूटी ब्लॉगर Huda Kattan के चैट शो में कटरीना ने इस बात का खुलासा किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना का शादी के बाद वजन काफी बढ़ गया है, जिससे वो इनसिक्योर महसूस करने लगी हैं।
इस बातचीत में कटरीना ने कहा कि बढ़े वज़न के बाद जब खुद को शीशे में देखती हैं तो इनसिक्योर महसूस करती हैं।
हालांकि कटरीना का खुद का ब्यूटी ब्रांड है, जिसकी टैग लाइन है— 'ठीक है, आपको खुद में ही रहना चाहिए'।
चैट शो में कटरीना ने बताया है कि बढ़े वज़न से दुखी होने पर पति विक्की कौशल उन्हें यही टैगलाइन याद दिलाते हैं।
इस टैगलाइन से कटरीना महिलाओं को कनफीडेंड महसूस कराना चाहती थीं.