करवा चौथ व्रत करने से होती है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति
करवा चौथ के सुहागिन महिलाओं व्रत और विशेष पूजा करती है
ऐसे में पूजा के दौरान माता पार्वती को सोलह शृंगार की चीजें अर्पित करें
चलिए जानते हैं करवा चौथ की पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए।
करवा चौथ की पूजा सामग्री
अक्षत, गंगाजल, दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, शहद, धूप, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, कपूर, गेहूं, शक्कर...
हल्दी, लकड़ी की चौकी, दीपक, रुई, चलनी, सिंदूर, मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी चुनरी, चूड़ी और बिछुआ आदि।