एक ऐसा मुस्लिम देश, जहां की करेंसी में छपी भगवान गणेश की तस्वीर

देशभर में आज, रविवार, 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

गणेश की पूजा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी होती है। 

इंडोनेशिया में तो उनकी करेंसी के नोट पर गणेश जी की तस्वीर है। 

इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है। यहां लगभग 3 फीसदी ही हिंदु हैं बाकी 87.5 फीसदी मुस्लिम हैं।

भारतीय करेंसी रुपया है तो इंडोनेशिया की करेंसी रूपियाह (Rupiah) है। 

इंडोनेशिया के 20 हजार के नोट पर गणेश की तस्वीर छपी है। यह नोट साल 1998 में इंडोनेशियाई सरकार ने जारी किया था। 

Netflix Top 10 Movies: इस हफ्ते की सबसे हिट फिल्में, एक भी मिनट नहीं करेंगे बोर

SS Rajamouli Fans? ये 8 फिल्में ज़रूर देखें

Family Man 3 समेत इस हफ्ते की 4 बड़ी OTT रिलीज़

Hindfirst.in Home