इस ट्रेन ने कराया 63 करोड़ का घाटा, रोजाना खाली रह जाती हैं सैकड़ों सीट

दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच चल रही तेजस ट्रेनों से रेलवे को घाटा हो रहा है

साल 2022 के आंकड़े के अनुसार द‍िल्‍ली से लखनऊ वाया कानपुर सेंट्रल तेजस ट्रेन 27.52 करोड़ के घाटे में चल रही है।

यात्री नहीं म‍िलने और लगातार घाटे के कारण तेजस ट्रेन, जो पहले हफ्ते में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन को बाद में चार ही द‍िन कर द‍िया गया।

ट्रेन के घाटे का कारण इसकी रोजाना 200 से 250 सीटें खाली रहना है।

 लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर तेजस को 2019-20 में 2.33 करोड़ का फायदा हुआ था. लेक‍िन इसके बाद केवल घाटा हुआ।

रेलवे ने 2019 में आईआरसीटीसी को तेजस ट्रेन का संचालन करने की ज‍िम्‍मेदारी दी थ। तीन साल में दोनों ट्रेनों का घाटा बढ़कर 62.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Asrani की 10 Classic फिल्में जो OTT पर मिस नहीं करनी चाहिए

‘Lokah’ के इंतज़ार में? तो पहले देखिए ये 5 शानदार Malayalam Fantasy Movies

7 Actresses जिन्होंने दिखाया Traditional Looks को पहनने का परफेक्ट तरीका

Hindfirst.in Home