ये हैं देश की सबसे बदनाम ट्रेनें, लेटलतीफी में एक पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड!

भारतीयों ट्रेनों की लेट लतीफी आम बात है, कई ट्रेनों ने तो देरी की आदत बना ली है। जिसकी वजह से रेलवे अपनी पंक्चुअलिटी पर खड़ा नहीं उतर पाता है।

ट्रेन 01027 मुंबई दादर सेंट्रल से गोरखपुर तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन कभी भी अपने तय वक्त पर नहीं पहुंच सकी। पूरे साल यह ट्रेन लेट रहती है।

ट्रेन 12524 नई दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अपने अंतिम स्टेशन तक पहुंचने के लिए साढ़े 27 घंटे का वक्त लगना चाहिए लेकिन इसे लगभग 47 घंटे लग जाते हैं।  

12516 - गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम-एक्सप्रेस अपने वक्त से 10-12 घंटा लेट रहती है, सालभर के आंकड़ें का एवरेज 488 मिनट है।

साल 2017 में कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन 13228 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस ने लेट चलने का वर्ल्ड रिकार्ड बना लिया, ट्रेन 72 घंटे से अधिक की देरी से पहुंची।

इससे पहले सबसे लेट चलने वाली ट्रेन के का रिकॉर्ड महानंदा एक्सप्रेस का नाम दर्ज था। दिसंबर 2014 में महानंदा एक्सप्रेस मुगलसराय-पटना रेलखंड पर 71 घंटे लेट पहुंची।

December 2025 में ये 6 Holiday Movies ज़रूर देखें-Netflix से Prime तक धमाल

Banana Health Benefits: सर्दियों में केले का सेवन काफी फायदेमंद, जानें...

गर्दन के कालेपन से परेशान हो तो अपनाइए ये आसान घरेलू उपाय...

Hindfirst.in Home