29 km के इस एक्‍सप्रेस वे पर पैसे काटने के लिए खड़े हैं 34 टोल बूथ

 देश का पहला अर्बन एक्‍सप्रेसवे द्वारका दिल्‍ली-गुरुग्राम के लोगों की जान है। इस एक्सप्रेस की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका टोल बूथ है।  

देश का सबसे छोटा एक्सप्रेस होने के साथ ये देश का पहला एलीवेटेड एक्‍सप्रेसवे भी है, जो फ्लाईओवर की तरह ऊपर से सफर कराता है। 

इस एक्सप्रेसवे का 18.9 KM हिस्सा गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है।

 इसमें 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और चार किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। इसे बनाने में 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं।

द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर एक प्‍वाइंट ऐसा भी आता है जहां यह चार मंजिला हो जाता है।

यह एक्सप्रेसवे पर सबसे चौड़ा टोल बूथ बनाया गया है।16 लेन वाले एक एक्सप्रेस वे पर 34 टोल बूथ बनाए गए हैं।

Mrunal Thakur की ये 6 फिल्में बना देंगी आपको उनका दीवाना

इन 7 Netflix Series में है Wednesday Season 2 से भी ज्यादा डर

Kelly Mack की Top 7 फिल्में जो आपको कर देंगी हैरान

Hindfirst.in Home