इस तरह हनुमान जी पर सिन्दूर चढ़ाने से होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

सिंदूर चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसे बल और साहस का प्रतीक माना जाता है।

सिंदूर चढ़ाने की विधि

हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने के लिए नारियल, चमेली का तेल और अक्षत का उपयोग करें।

इसे मंगलवार और शनिवार के दिन करें।

सिन्दूर चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक कथा भी है। 

एक कथा के अनुसार, माता सीता ने हनुमानजी से पूछा कि उन्होंने सिंदूर क्यों लगाया। हनुमानजी ने कहा, श्रीराम की खुशी के लिए।

हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने से उनके आशीर्वाद से बल, साहस और हर संकट का निवारण होता है।

आस्था और श्रद्धा के साथ हनुमानजी की पूजा करें और उनका आशीर्वाद पाएं।


all image credit:Pinterest

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home