पढ़ाई में मन नहीं लगता? प्रेमानंद जी के अनुसार करें ये उपाय

प्रेमानंद जी के अनुसार, यदि पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता, तो कुछ खास मंत्रों का जाप करने से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है और विद्या में सफलता मिलती है।

सरस्वती मंत्र: विद्या की देवी का आशीर्वाद

🌸 ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः 🌸

हर रोज इस मंत्र का 108 बार जाप करने से बुद्धि तेज होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है।

गणेश मंत्र: सभी बाधाओं को करें दूर

🙏 ॐ गं गणपतये नमः 🙏

विद्या और ज्ञान में किसी भी प्रकार की रुकावट को दूर करने के लिए गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें।

रामचरितमानस की चौपाइयां

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।

बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

यह चौपाई स्मरण शक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाती है।

मोर पंख रखें पास

मोर पंख को किताबों के बीच या पढ़ाई की जगह पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और दिमागी शक्ति तेज होती है।

इन उपायों से आपकी विद्या में वृद्धि होगी और एकाग्रता बढ़ेगी।


allimagecredit:Pinterest

Bigg Boss 19 में देर है? Hollywood वाले धमाके देख लो

कल Sunday है? ये 5 Web Series बना देंगी Weekend खास

10 Years of Masaan: विक्की-श्वेता की फिल्म क्यों बनी Classic?

Hindfirst.in Home