ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बनेंगे IAF के Group Captain Shubhanshu Shukla

शुभांशु शुक्ला — भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन,

अब बनेंगे पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री, जो Axiom Mission 4 में SpaceX Dragon से उड़ान भरेंगे। 

यह एक संयुक्त मिशन है —

NASA + ISRO + Axiom Space

शुभांशु शुक्ला का जन्म: 10 अक्टूबर 1985, लखनऊ में हुआ ,

2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन और अब तक 2000+ घंटे की उड़ान का अनुभव है। 

Shubhanshu एक Seasoned Test Pilot हैं,

Combat Leader के तौर पर कई मिशन का नेतृत्व किया।

Shubhanshu की यह उड़ान भारत को

Global Space Power की सूची में मजबूत करेगी।

हर भारतीय को उन पर गर्व है!

शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए

ढेरों शुभकामनाएं

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

इन 9 South Actresses ने बोल्ड और ग्लैमरस Saree Look में जीता दिल

पानी में आग लगा देने वाले 5 Bollywood Celebs

Hindfirst.in Home