बालों की ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल का सही इस्तेमाल

स्कैल्प की मसाज करें


1-2 चम्मच कैस्टर ऑयल लें और स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें।

कैस्टर ऑयल + नारियल तेल


कैस्टर ऑयल को नारियल तेल के साथ मिलाएं ताकि इसे लगाना आसान हो और बेहतर असर मिले।

पूरे बालों पर लगाएं


मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।

गर्म तौलिया से ढकें


ऑयल लगाने के बाद बालों को गर्म तौलिया से लपेटें ताकि तेल अच्छे से स्कैल्प में समा जाए।

ऑयल को समय दें


तेल को कम से कम 2 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।

 हल्के शैम्पू से धोएं


ऑयल को हटाने के लिए हल्के शैम्पू और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

हफ्ते में 2 बार लगाएं


हफ्ते में 2 बार कैस्टर ऑयल लगाएं और बालों की ग्रोथ देखें।

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home