बच्चों के टिफिन के लिए झटपट Fruit Custard Bread

बच्चों को टिफिन में रोज वही बोरिंग खाना पसंद नहीं आता! तो आज बनाते हैं मज़ेदार और हेल्दी Fruit Custard Bread जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है! 

सामग्री (Ingredients)

4 ब्रेड स्लाइस,2 कप दूध, 2 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर, 2 टेबलस्पून शक्कर,1/2 कप कटे हुए फल (केला, सेब, अंगूर, अनार),1/2 टीस्पून वैनिला एसेंस,ड्राई फ्रूट्स 

फलों को काटें

केले, सेब, अंगूर और अनार को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

एक पैन में 2 कप दूध गरम करें और उसमें शक्कर डालें।

जब दूध हल्का गरम हो जाए, तो उसमें कस्टर्ड का मिश्रण डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें।

दूध गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर दें और वैनिला एसेंस डालें।

कस्टर्ड को हल्का ठंडा करें और इसमें कटे हुए फल मिक्स कर दें।

Fruit Custard Bread बच्चों को बहुत पसंद आएगा और यह एक हेल्दी ऑप्शन भी है! इसे ज़रूर ट्राई करें .

Mint Leaves Benefits: पुदीना देता है सिरदर्द में आराम, जानें अन्य फायदे

Green Chilli Side Effects: नहीं खाना चाहिए ज्यादा मिर्ची, हो सकती है ये परेशानियां

Foods To Boost Fertility: आपकी फर्टिलिटी तेज़ी से बढ़ाते हैं ये 7 फूड्स

Hindfirst.in Home